logo

देवा इंटर कॉलेज के आनंद कुमार को प्रदेश में सातवां स्थान व जिले में प्रथम व कई बच्चों ने परचम

माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में उसरू-अमौना, अयोध्या स्थित देवा इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। शिक्षा, संस्कार व अनुशासन के क्षेत्र में अग्रणी देवा इंटर कॉलेज के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में विद्यालय छात्र आनंद कुमार नें 584/600 अंक प्राप्त कर 97.33% के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में सुधांशु पाठक ने 576/600 = 96% अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान व छात्रा आंशी नें 573/600 के साथ 95.5% अंक प्राप्त करके जिले की मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में छात्रा आकांक्षा शर्मा ने 472/500 के साथ 94.4% अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट सूची में 9वां व छात्रा दीपशिखा नें 470/500 के साथ 94% अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट सूची में दसवां स्थान बनाया। विद्यालय के 26 से अधिक छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल में 90%से अधिक तथा इण्टरमीडिएट में 18 से अधिक छात्र-छात्राओं नें 85% से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय परिवार व शिक्षकों में छात्र छात्राओं की इस अद्वितीय उपलब्धि से हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सहदेव उपाध्याय ने विद्यालय प्रधानाचार्य नमिता मिश्रा विद्यालय शैक्षिक प्रमुख सीता सरन मिश्रा सहित सभी शिक्षकों, अभिभावकों व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपने माता-पिता, विद्यालय, क्षेत्र और समाज को गौरवान्वित किया है। मैं सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर व उनके भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। निरंतर शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम और मेरिट सूची में स्थान बनाना, विद्यालय व शिक्षकों की सतत् जागरूकता व परिश्रम का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक व छात्र छात्राएं, सभी सदैव उत्तम शिक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित रहते हैं। जिसके परिणामस्वरूप ही आज ये सफलता अर्जित हुई है।हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में कई छात्र-छात्राओं का अच्छे अंक प्राप्त करके मेरिट सूची तक पहुंचना यह प्रदर्शित करता है कि देवा में सभी ने अपने कार्य का पूर्ण निर्वहन उत्कृष्ट ढंग से किया है। विद्यालय सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेगा। यदि किसी विद्यालय के एक दो बच्चे अच्छे अंक प्राप्त करके करते हैं तो यह उस छात्र की व्यक्तिगत योग्यता मानी जानी चाहिए। परंतु यदि एक ही विद्यालय के अनेकों बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो यह निश्चित रूप से विद्यालय की उत्तम कार्यशैली का ही परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन,शिक्षक तथा छात्र, सभी अपने कार्य के प्रति अत्यंत सजग व सचेत हैं व शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्य पर निर्वहन करते हुए समाज को ऐसे होनहार देने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं जो भविष्य में देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।


द्वारा
प्रधानाचार्या
देवा इंटर कॉलेज
उसरू-अमौना, अयोध्या

57
3611 views